अगर किसी जातक के जन्म कुंडली में राहू या केतू कि महादशा चालू हो तो उस व्यक्ती को अनेक प्रकार के परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| जैसे की नोकरी संबंधी रुकावट, विवाह संबंधी रूकावट, पारिवारिक कलह, कोर्ट कचेहरी के चक्कर , पुलिस केस, जमीन जायदाद संबंधी अड़चन, चोरी का भय, क्लेश, चिंता , अॅक्सिडंट, संतती संबंधी अड़चन, विवाह में गलत व्यक्ति के साथ संबंध होना, प्रेम विवाह इत्यादी.